ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरलस्लाइडर

कपिल के शो में वापसी की खबरों से परेशान सुनील ग्रोवर…कही ये बात…

पिछले दिनों कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने एक ट्वीट किया था। जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि वे कपिल शर्मा शो में वापसी करने वाले हैं। फैंस की एक्साइटमेंट भी दोगुनी हो चुकी थी। मगर अब सामने आया सुनील ग्रोवर का रिएक्शन फैंस की सभी उम्मीदों को तोड़ देने वाला है। सुनील ग्रोवर ने कपिल के शो में कमबैक की खबरों को बेबुनियाद और इरिरेटिंग बताया है।

हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में सुनील ग्रोवर ने कहा- ”मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों इस तरह के कयास लगा रहे हैं क्योंकि मेरे ट्वीट ने ऐसा कुछ भी हिंट नहीं दिया था। इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। ये नहीं हो रहा है। हां, फैंस ने जरूर मेरे ट्वीट कर कमबैक करने की बात कही थी। लेकिन आप कयासों पर खबर नहीं बना सकते।”



सुनील ग्रोवर ने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा- ”कुछ मजेदार आने वाला है। मैं कुछ दिनों में इसका ऐलान करूंगा। ये वेब स्पेस के लिए है, जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं। बस यही मैं कह सकता हूं।”

सुनील ग्रोवर की वापसी पर चैनल के सूत्र ने कहा- ”सुनील के कपिल शर्मा शो में आने की कोई खबर नहीं है क्योंकि कृष्णा अभिषेक कॉमेडी सीरियल में बने हुए हैं। जिन्होंने सुनील को रिप्लेस किया है। कृष्णा के काम की तारीफ हो रही है। उनका सपना कैरेक्टर लोगों को एंटरटेन कर रहा है। ऐसे ही जारी रहेगा। सपना के अलावा भी दूसरे कैरेक्टेर इंप्रेस कर रहे हैं।”
WP-GROUP

सुनील ने ट्वीट में क्या लिखा था?
सुनील ने लिखा, “सब कुछ मिल जाता है. कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता. इसलिए हमेशा दूसरों के आभारी रहो. यही मूल मंत्र है. और हां, खूब हंसो. बाकी…. मेरे हसबैंड मुझको….”

यह भी देखें : 

आज सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा बुधवार का दिन

Back to top button
close