छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गला रेतकर की हत्या…

कांकेर: जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलीबेड़ा ब्लॉक मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम मरकानार में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर शव को बीच सडक़ में फेंक दिया है। नक्सलियों ने शव के ऊपर पत्थर में दबाकर पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मुखबीरी का आरोप लगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा छोड़े गए पर्चे में मृतक ग्रामीण पर नारायणपुर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतारने की बात लिखी गई है। नक्सली पर्चे में मृतक ग्रामीण का नाम सुकू नुरेटी बताया गया है। आज सुबह नक्सली हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस बल को आवश्यक कार्रवाई लिए ग्राम मरकानार रवाना कर दिया गया है।

Back to top button
close