छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बाइक सवार को बचाते बाउंड्रीवाल से टकराई बोलेरो…कांग्रेसी नेता गंभीर…

जगदलपुर। एजुकेशन सिटी गीदम थाना क्षेत्र जावंगा में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो चौड़ी नाली पार कर बाउंड्रीवॉल से जा टकराई। जिससे गाड़ी में सवार कांग्रेसी नेता बंटी भदौरिया को गंभीर चोटें आयी हैं।



प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बंटी भदौरिया अपनी गाड़ी बोलेरो सीजी 18 डी 1204 में सवार होकर जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर आ रहे थे। तभी एजुकेशन सिटी जावंगा के पास एक बाइक सवार लापरवाही पूर्वक बाइक चला रहा था, जिसको बचाने के चक्कर मे बंटी भदौरिया की तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर चौड़ी नाली पार कर वापस जगदलपुर मार्ग की ओर मुड़ गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। 
WP-GROUP

गाड़ी की स्थिति को देखने के बाद घटना की भयावह का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना के बाद कांग्रेसी नेता बंटी भदौरिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा रेफर कर दिया गया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: जाको राखे साईयां…मार सकै न कोय… चलती ट्रेन के बीच में फंस गई थी नंदी…आखिर निकल ही गई…

Back to top button
close