ट्रेंडिंगवायरल

VIDEO: जाको राखे साईयां…मार सकै न कोय… चलती ट्रेन के बीच में फंस गई थी नंदी…आखिर निकल ही गई…

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई ऐसे वायरल वीडियो दिखाई देते हैं, जो वाकई हैरान कर जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं, जिन पर आसानी से यकीन ही नहीं किया जाता है।



खासकर, कुछ ऐसे वीडियो पर, जिनमें मौत का सामना कर कोई जिंदा बच जाता हो। द खबरीलॉल.कॉम को भी एक ऐसा ही वाडियो सोशल मीडिया से मिला, जिस पर यकीन करना आसान नहीं होगा, लेकिन वीडियो देखकर आप हैरान जरूर हो जाएंगे।
WP-GROUP

फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है, कि ये वीडियो कब और कहां है और हम इस वीडियो की पुष्टि भी नहीं करते, लेकिन ये वीडियो वाकई उस युक्ति को चरितार्थ करता है, जिसमें कहा जाता है- जाको राखे साईयां…मार सकै न कोय…वीडियो देखकर आप भी ऐसा ही जरूर कहेंगे…

देखें वीडियो….

यह भी देखें : 

16 साल की लडक़ी हर दो घंटे बाद भूल जाती है सब कुछ…याद दिलाने मां को करने पड़ते हैं ऐसे जतन…

Back to top button
close