Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: मनरेगा में गड़बड़ी…सरपंच सहित 9 के खिलाफ मामला दर्ज…

रायपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार (मनरेगा) योजना के तहत प्राप्त मद में गड़बड़ी करना सरपंच को महंगा पड़ गया। साथ ही सरपंच का साथ देने वाले 8 लोग भी अब पीसेंगे। गोबरानवापारा थाना पुलिस ने सरपंच सहित 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
मामला ग्राम पंचायत सुंदरकेरा गोबरा का है। यहां 6 अप्रैल से 19 अप्रैल 2016 के मध्य आरोपी सरपंच सुशील साहू एवं अन्य 8 लोगों ने मिलकर मनरेगा के तहत प्राप्त मद में गड़बड़ी की थी।
इसकी शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अभनपुर द्वारा जांच की गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद सरपंच सहित 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
यह भी देखें :