Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: नान घोटाला: शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा…घोटाला 36 हजार करोड़ से भी ज्यादा का…डायरी में दर्ज CM का नाम रमन सिंह और सीएम मैडम वीणा सिंह ही हैं…कांग्रेस प्रदेशभर में करेंगी पुतला दहन…

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नान घोटाला भाजपा सरकार का घोटाला है। रमन सरकार में ही सामने आई थी। जांच चल रही है। कांग्रेस सरकार केवल उस जांच को आगे बढ़ा रही है।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि लगातार 5 साल नान घोटाले को लेकर कांग्रेस मामले को उठाते रहे। तत्कालीन नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के संचालक शिवशंकर भट्ट दबाव में थे। अब सरकार बदलने के बाद मामले उजागर हो रहा।



उन्होंने कहा कि शिवशंकर भट्ट के बयान के बाद ऐसा लगता है कि घोटाला 36 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है। भट्ट के बयान से तय होती है कि नान डायरी में दर्ज सीएम का नाम रमन सिंह और सीएम मैडम वीणा सिंह ही हैं।

डॉ. रमन सिंह के दबाव डालकर बयान दिलवाने को लेकर श्री त्रिवेदी ने कहा- सच तो यह है कि भाजपा सरकार ने दबाव डालकर मामले को उजागर होने से रोक रखा था।
WP-GROUP

गिरीश देवांगन ने कहा कि अंतागढ़ और नान घोटाले के उजागर होने के बाद तय हो गया है कि इसमें पूर्व सीएम का भी हाथ है। दोनों मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में पूर्व सीएम रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन करेंगे।


यह भी देखें : 

शादी करने के मूड में है पुलिस का ये आरक्षक…पर सिर्फ इस वजह से नहीं मिल रही दुल्हनिया…तो जनाब ने सरकारी नौकरी से ही दे दिया इस्तीफा…अब…

Back to top button
close