Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

भाजपा विधायक भीमा मण्डावी की हत्या में शामिल दो नक्सली ढेर…पिस्टल समेत एक भरमार बन्दूक बरामद…

दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर में शनिवार को पुलिस व डीआरजी की सयुंक्त पार्टी से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को हमारे जवानों ने मार गिराया है। साथ ही पुलिस ने एक 9 एमएम के पिस्टल समेत एक भरमार बन्दूक बरामद की है।




घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के किरन्दुल थाना क्षेत्र के चेलनार मड़कमीरास के बीच सर्चिंग पर निकले डीआरजी व पुलिस की संयुक्त पार्टी से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। 
WP-GROUP

इस मुठभेड़ में 2 पांच-पांच लाख के नक्सली को मार गिराया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव के मुताबिक जिन दो नक्सलियों को मुठभेड़ मार गिराया है वे भाजपा विधायक भीमा मण्डावी की हत्या में नामजद आरोपी थे।

यह भी देखें : 

अजीत जोगी ने कहा भूपेश बघेल ने कर दी शुरूआत हो रहे है पर्सनल अटैक…अब रमन सिंह के परिवार पर होगा…सरकार जोगी परिवार के खिलाफ कर रही है कार्यवाही

Back to top button
close