छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अजीत जोगी ने कहा भूपेश बघेल ने कर दी शुरूआत हो रहे है पर्सनल अटैक…अब रमन सिंह के परिवार पर होगा…सरकार जोगी परिवार के खिलाफ कर रही है कार्यवाही

रायपुर। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती अमित जोगी से मिलकर जब अजीत जोगी बाहर आए तो उन्होंने कहा भूपेश बघेल ने जो शुरू किया है और बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।



अजीत जोगी के परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार करके भूपेश बघेल ने इसकी शुरुआत कर दी है और पर्सनल अटैक हो रहे हैं अब अगला अटैक रमन सिंह के परिवार पर होगा संभावनाएं और पैदा कर दी है।


WP-GROUP

राजनीति में भूपेश बघेल ने शुरुआत जोगी परिवार के अमित जोगी से की है, अभी अजीत जोगी, रेणु जोगी और ऋचा जोगी बाहर हैं, सरकार जोगी परिवार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

यह भी देखें : 

नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव…उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा इस साल मुश्किल…

Back to top button