Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

बीजेपी ने पूछा सवाल, पिछड़े वर्ग के अपमान पर राहुल माफी क्यों नही मांगे ?…

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर सवाल दागे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री साव बोले पवन खेड़ा के मामले में 15 मिनट में कोर्ट गए थे कांग्रेसी, राहुल गांधी मामले में 24 घंटे में नही गए क्यों? पिछड़े वर्ग के अपमान पर राहुल गांधी ने माफी क्यों नही मांगी? लोकतंत्र की दुहाई देने वाले कांग्रेसी किस लोकतंत्र के तहत हिंसा कर रहे है? क्या राहुल गांधी के लिए अलग से कानून और सविधान बनाया जाए? कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी कर पिछड़े वर्ग के जख्मों पर नमक छिड़क रही है कांग्रेस। अरुण साव बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अपने गुंडों को नियंत्रण में रखे।

 

सांसद अरुण साव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा राहुल गाँधी की लोक सभा सदस्यता रद्द हो गई है। वैसे उनकी सदस्यता तभी रद्द हो गई थी जब सूरत की एक अदालत ने राहुल गाँधी को देश के समग्र ओबीसी समाज का अपमान करने के मामले में दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गाँधी की सदस्यता जाने में भारतीय जनता पार्टी या केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है। उनकी सदस्यता अदालत के फैसले के साथ ही प्रभावी हो गई थी, बस प्रक्रिया का पालन करते हुए उसे नोटिफाई करना था जिसे लोक सभा सचिवालय ने कर दिया ।

Back to top button
close