छत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रदेश के 123 स्कूलों की मान्यता पर फैसला आज…मापदंडों में पाई गई थी कमियां…

रायपुर। प्रदेश के 123 स्कूलों की मान्यता पर फैसला आज होगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के मान्यता समिति की बैठक होगी। ज्ञात हो कि 178 स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था।





WP-GROUP

जिसमें 123 स्कूलों में मापदंडों के अनुसार कमियां पाई गई थी। स्कूलों को कमियां दूर करने 31 अगस्त तक मौका दिया था। वहीं कई स्कूलों ने बिना मान्यता मिले ही पढ़ाई शुरू कर दी थी। अब कमियां पूरी करने वाले स्कूलों को दी जाएगी मान्यता।

यह भी देखें : 

नेता प्रतिपक्षि धरमलाल कौशिक ने की अबूझमाड़ आत्महत्या मामले में न्यायिक जांच की मांग…कहा…CM भूपेश बघेल शीध्र करें कमेटी गठित…

Back to top button
close