छत्तीसगढ़स्लाइडर

नेता प्रतिपक्षि धरमलाल कौशिक ने की अबूझमाड़ आत्महत्या मामले में न्यायिक जांच की मांग…कहा…CM भूपेश बघेल शीध्र करें कमेटी गठित…

रायपुर। नेता प्रतिपक्षि धरमलाल कौशिक ने अबूझमाड़ के घुरबेड़ा पंचायत के निवासी एक महिला सहित दो बच्चों की आत्महत्या की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखदायी है। शोकाकुल परिवार को हम सबकी सहानुभूति है।

उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में महिला ने अपने दो बच्चों सहित आत्महत्या की है इस पूरे मामले की स्वतंत्र रूप से न्यायिक जांच होनी चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को न्यायिक जांच कमेटी की शीघ्र गठन करना चााहिए।



श्री कौशिक ने कहा महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या के लिए विवश हुई हंै यह निंदनीय है। वहीं परिजनों का दावा है कि उसके पति को पुलिस ले गई और एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इस घटना के बाद अपने पति के मौत को लेकर महिला दुखी थी और आत्महत्या करने को विवश हो गई। 
WP-GROUP

उन्होंने कहा कि इस कथित मुठभेड़ के बाद आदिवासी समाज ने भी पूरे मामले की जांच की मांग की है। जब तक मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी, तब तक न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

यह भी देखें : 

इतनी जोर से हंसी महिला…कि बुरी तरह फंस गया जबड़ा…खुला ही रह गया मुंह…डॉक्टर भी रह गए हैरान…

Back to top button
close