जब स्पीच के बाद हवा से हाथ मिलाने लगे थे बाइडन… सोशल मीडिया में जमकर हुए ट्रोल…

सोशल मीडिया पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन वायरल हो रहे हैं। दरअसल उत्तर कैरोलिना में मंच पर चालीस मिनट तक दिए गए अपने संबोधन के बाद राष्ट्रपति दायीं ओर मुड़ बिल्कुल सामान्य तरीके से हाथ मिलाने को बढ़ाया लेकिन वहां कोई था ही नहीं। राष्ट्रपति बाइडन की इस एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जाने लगा।
कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की पूर्व अध्यक्षा हरमीत के ढिल्लन ने कहा, ‘व्हाइट हाउस और बाइडन फैमिली कहां हैं जिनका यह काम था कि मंच पर बाइडन कैसे दिखेंगे।’ 79 वर्षीय बाइडन ने ग्रींसबोरो में नार्थ कैरोलिना एग्रीकल्चरल एंड टेक्निकल स्टेट यूनिवर्सिटी में चालीस मिनट का स्पीच दिया और फिर अपने दायीं ओर मुड़कर सहज तरीके से अपना हाथ मिलाने को बढ़ाया जैसे कोई शख्स वहां खड़ा हो लेकिन वहां किसी को न देख वे कंफ्यूज हो गए। वहां के एक पालिटिशियन राबी स्टारबक ने बाइडन की इस एक्टिविटी पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, ‘ओह मैन। यह शख्स राष्ट्रपति के लिहाज से सही नहीं है।’ बता दें कि स्टेज पर बाइडन के अलावा उस वक्त कोई और मौजूद नहीं था। बाइडन की इस एक्टिविटी को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने आड़े हाथों लिया जिसमें सीनेटर टेड क्रूज भी शामिल हैं। उन्होंने बाइडन की इस वीडियो फुटेज पर एक इमोजी पोस्ट किया है।
सोशल मीडिया के मंच पर बाइडन की वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। इनमें से एक यूजर ने तो बाइडन को भूलने वाली बीमारी डिमेंशिया का मरीज बता दिया। विपक्ष भी बाइडन की बढ़ती उम्र को लेकर उन पर निशाना साध रहे हैं। इनका कहना है कि बाइडन अब राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं हैं।
बता दें कि अपने संबोधन में बाइडन ने यह भी कहा था कि इस यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर के तौर पर वे काम कर चुके हैं लेकिन कभी भी कोई क्लास नहीं ली। इसे लेकर भी विपक्ष की रिपब्लिकन पार्टी बाइडन का मजाक उड़ा रहे हैं। विपक्ष ने राष्ट्रपति की सोच समझकर बोलने की शक्ति पर भी सवालिया निशान लगाया है और उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर बताया है।