ट्रेंडिंगवायरल

फोन पर बात करते-करते महिला को नहीं रहा कुछ भी होश…बैठ गई सांप के जोड़े पर…उसके बाद जो हुआ…

स्मार्टफोन आज जितनी जरूरत बना हुआ है, उसके ज्यादा परेशानी का सबब भी। अब स्मार्टफोन को लेकर एक अजीबो-गरीब घटना गोरखपुर से सामने आ रही है।

मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि गोरखपुर में एक महिला फोन पर बात करते हुए सांप के एक जोड़े पर बैठ गई, जिसके बाद सांप ने उसे काट लिया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना गोरखपुर जिला के रियांव गांव की है। थाईलैंड में काम करने वाले जय सिंह यादव की पत्नी गीता अपने पति से फोन पर बात कर रही थी।



सांपों का एक जोड़ा उसके घर में घुस आया था और बेड पर मौजूद था. बेड पर प्रिंटिड बेडशीट बिछी थी. गीता फोन पर बात करते हुए टहलते हुए कमरे में आई और सांपों को देखे बिना बेड पर बैठ गई।
WP-GROUP

सांपों ने उसे डस लिया और कुछ ही मिनटों में वह बेहोश हो गई। परिवार के अन्य सदस्य उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन और पड़ोसी जब महिला के घर लौटे, तो सांप तब भी बेड पर मौजूद थे। आक्रोशित पड़ोसियों ने पीट-पीट कर सांपों को मार डाला।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: फेसबुक पर दोस्ती प्यार में बदल गई…गुजरात से युवक मिलने यहां आया…शारीरिक संबंध बनाने से युवती हो गई गर्भवती…फिर…

Back to top button
close