Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

स्पा में चल रहा था ऑनलाइन SEX रैकेट…मह‍िला आयोग की टीम ने मारा छापा…

दिल्ली महिला आयोग ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बुराड़ी स्थित एक स्पा सेंटर का निरीक्षण किया और वहां चल रहे स्पा सेन्टर पर छापा मारा। यहां सेक्स रैकेट चलने की आशंका के तहत पुलिस ने यह कार्यवाही की थी।

स्पा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट, द‍िल्ली मह‍िला आयोग की टीम ने मारा छापा

दिल्ली महिला आयोग में एक शिकायत आई थी जिसमें एक वेबसाइट के बारे में बताया गया था। श‍िकायत में कहा गया था क‍ि बुराड़ी में एक स्पा में सेक्स रैकेट का काम हो रहा है। वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो और रेट डाल रखे थे।



जब महिला आयोग ने जगह का निरीक्षण कराया तो पता चला की यह बहुत बड़ा रैकट है। स्पा में बाउन्सर रखे गए हैं और वहां तहखाने हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल का कहना है कि उनको जैसे ही ये बात पता चली, उन्होंने इसके बाद इस बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से तुरंत बात की। स्वाति मालीवाल अपनी टीम और पुलिस के साथ बुराड़ी स्थित स्पा पहुंचीं।

स्पा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट, द‍िल्ली मह‍िला आयोग की टीम ने मारा छापा

पुलिस का एक ऑफिसर और डीसीडब्ल्यू का स्टाफ पहले कस्टमर बनकर स्पा में घुसे। उसके बाद डीसीडब्ल्यू की पूरी टीम और पुलिस की पूरी टीम स्पा सेंटर पर पहुंची। उन्होंने सभी कमरों का निरीक्षण किया। वहां छोटे-छोटे तहखाने जैसे कमरे बने हुए थे। वहां 3 फ्लोर थे, जहां पर बिस्तर लगे थे। वहां से आपत्तिजनक चीजें मिलीं।
WP-GROUP

वहां आपत्तिजनक सामान मिला जैसे की मेनू कार्ड, जिसमें गंदी अश्लील सर्विस जैसे सेक्स हर पोजिशन में किए जाने की बात छपी थी। ये भी स्थानीय पुलिस द्वारा CCTV के साथ जब्त किए गए।

स्पा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट, द‍िल्ली मह‍िला आयोग की टीम ने मारा छापा

दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक, उन्हें 3 लड़कों ने बताया क‍ि वह कस्टमर हैं और वहां सेक्स रैकट चल रहा है। वहां पर बड़े लोहे के गेट हैं जिन्हें बटन द्वारा बंद और खोला जाता है। 4 लड़कियां 3 कस्टमर और इस रैकेट को चलाने वाले तीन व्यक्तियों को स्थानीय थाने से आए पुलिस वाले थाने लेकर गए।



दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक, यह जगह सेक्स रैकट और वेश्यावृति के लिए इस्तेमाल की जा रही है। इसकी और भी शाखायें हैं जो सील होनी चाहिए और उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैनेजर और उसके सहयोगियों को कड़ी सजा होनी चाहिए। बुराड़ी पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर रही है।

स्पा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट, द‍िल्ली मह‍िला आयोग की टीम ने मारा छापा

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, उन्हें द‍िल्ली मह‍िला आयोग की तरफ से शिकायत मिली है और वह इसमें मामला दर्ज कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। हालांकि संचालक के पास स्पा का लाइसेंस था लेकिन अगर स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा था, तो इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : 

नायब तहसीलदार ने घूस के तौर पर मांगे 25 हजार तो गरीब किसान नें कार से बांध दी भैंस…

Back to top button
close