छत्तीसगढ़

डाकमत से ही शुरू होगी मतगणना…कर्मियो को मिला प्रशिक्षण

अंजय यादव, कोण्डागांव। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत आगामी 11 दिसंबर को मुख्यालय के शासकीय गुंडाधूर महाविद्यालय में मतगणना होगी। सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना में सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू की जायेगी। डाक मतपत्रों की गिनती में आधा घंटे से अधिक का समय लगने पर समानांतर रूप से ईव्हीएम मशीनों से भी मतगणना शुरू हो जायेगी।

मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में 8 दिसंबर को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कोंडागांव जिले के दोनो विधानसभा कोंडागांव व केशकाल के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मतगणनाकर्मियों को मतगणना की बारीकियों से रू-ब-रू कराने प्रशिक्षण आयोजित किया गया।



मतगणना के लिए प्रत्याशी एजेंटों की नियुक्ति का आवेदन रिटर्निंग आफिसर को मतगणना की तय तिथि से तीन दिन पहले तक कर सकेंगें। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने मतगणना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट से वोटो की गिनती, सारणीकरण व उसकी डेटा एन्ट्री, मतगणना के लिए प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था, गणनाकर्मी और गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, डाक मतपत्रों की गणना, प्रमुख वैधानिक प्रावधान, मतगणना केन्द्रों में आधारभूत संरचना की व्यवस्था, परिणामों की घोषणा और अनुगामी कार्यवाही तथा मतगणना पूरी होने के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्रियों को सील करने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

यह भी देखे: मोबाइल लूट का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…घटना में प्रयुक्त मेस्ट्रो वाहन जब्त 

Back to top button
close