छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा ने की नई मतदाता सूची बनाने की मांग…मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन…

रायपुर। भाजपा नेताओं ने मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावे-आपत्ति की तिथि बढ़ाने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने नई मतदाता सूची बनाने की भी मांग भी की है। इस मांग को लेकर उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि स्थानीय मतदाता की नई सूची जो जारी की गई है वह मूलरूप से 2019 लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची पर आधारित है।



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश सरकार ने नगरीय निकाय क्षेत्रों का विस्तार एवं वार्डों का परिसीमन किया गया है।


WP-GROUP

उपरोक्त कार्यों के उपरांत स्थानीय निकाय चुनाव हेतु मतदाता सूची के प्रकाशन हेतु स्थल पर जाकर मतदाता सूची के वार्ड भौगोलिक क्षेत्र के अनुसार नहीं बनाया गया है। इसके अलावा भाजपा नेताओं ने मतदान ईवीएम से कराने एवं स्थानीय वार्डों का परिसीमन नगरपालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 10 के विपरित त्रुटि सुधार की मांग की है।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष श्री उसेंडी के अलावा नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता शामिल थे।

यह भी देखें : 

आपके पास सस्ता हेलमेट है तो आज ही बदल दीजिए…नई तो कट जाएगा चालान…वजह ये…

Back to top button
close