Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सुकमा में प्रेशर बम विस्फोट, एक जवान शहीद, मोबाइल टॉवर भी उड़ाया

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में कोबरा बटालियन के एसआई राजेश कुमार शहीद हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोरनापाल थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम पुसबाका एवं कांकेरलंका के मध्य जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर जबरदस्त विस्फोट हो गया।

धमाके में कोबरा बटालियन की 206वीं बटालियन के एसआई राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। फौरन ही उन्हें दोरनापाल अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी सांसें थम गयीं। सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि शहीद राजेश कुमार उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिलेे के निवासी थे।
इधर एक अन्य वारदात में कांकेर जिले के दुर्गकोंदल थाना क्षेत्र में बीती रात नक्सलियों ने जियो के मोबाईल टावर को बारूदी विस्फोट से उड़ा दिया। क्षेत्र में संचार प्रणाली में विस्तार के लिए जियो कंपनी का यह टावर, बीएसएफ कैम्प से महज 1 किलोमीटर की दूरी में स्थापित किया गया था। वारदात के बाद आसपास के तमाम गांवों में जियो नेटवर्क ध्वस्त हो गया है।

यहाँ भी देखे – नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर पोकलेन को किया आग के हवाले

Back to top button
close