छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

खाद्य मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री दूसरों के किए कार्यो का काटते है फीता…आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान पर बोले…हंसी मजाक में हो जाती है ऐसी बात…

मनेन्द्रगढ़। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मोदी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा साधते हुए कहा कि मोदी दूसरों के किए कार्यों का फीता काटते हैं, उद्घाटन करते है और वाहवाही लूटते हैं। उन्होने यह भी कहा कि मोदी पहली बार चंद्रयान 2 लॉन्च करने गए और फेल हो गये।

इसके साथ ही मंत्री कवासी लखमा द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि हंसी मजाक में ऐसी बात कही होगी। आज ही वायरल हुए एक वीडियों में मंत्री लखमा ने एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि बड़े नेता बनने के लिए एसपी, कलेक्टर का कॉलर पकडऩा पड़ता है।





WP-GROUP

वहीं अमरजीत भगत ने अजीत जोगी और अमित जोगी पर दर्ज हुए मामले को लेकर बोले कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा जो गलत करेगा उसके साथ बुरा होगा। इसके साथ ही अंतागढ़ टेप कांड को लेकर उन्होने कहा कि जैसा अपराध दर्ज होगा वैसी कार्रवाई होगी।

यह भी देखें : 

IPSआरएन दास की बढ़ सकती है मुश्किले…मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा अंतागढ़ उपचुनाव के संबंध में हम जो कह रहे थे वही हुआ

Back to top button