छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

IPSआरएन दास की बढ़ सकती है मुश्किले…मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा अंतागढ़ उपचुनाव के संबंध में हम जो कह रहे थे वही हुआ

रायपुर। टोपकांड मामले में मन्तूराम के बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई हैं। वहीं इस मामले में राज्य के जलसंसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबै ने कहा है कि अंतागढ़ कांड में आईपीएस आरएन दास की भूमिका की जांच होनी चाहिए।





WP-GROUP

उन्होने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव के संबंध में हम जो कह रहे थे वही हुआ। मंतूराम पवार के मजिस्ट्रेट के सामने खुलासे के बाद अब स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है। मंतूराम ने तत्कालीन एसपी आरएन दास पर भी दबाव बनाने का गंभीर अरोप लगाया था और एसपी ने कहा था कि बात मान लो वरना झीरम घाटी की तरह निपटा दिए जाओगे।

यह भी देखें : 

देश में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशे लागू होने का थावरचंद गेहलोत का दावा झूठा…किसानों की आय दुगुनी करने भाजपा का संकल्प हुआ विफल…शैलेष नितिन त्रिवेदी

Back to top button