मनोरंजन
जब अक्षय कुमार को रजनीकांत से पिटने में आया मजा

शंकर के डायरेक्शन में बन रही सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म 2.0 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में इंटरनैशनल स्तर के स्टंट सीन और विजुअल्स देखने को मिलेंगे। केवल इतना ही नहीं है, इस फिल्म में बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पहली बार सुपरस्टार रजनीकांत से मार खाते नजर आएंगे। खिलाड़ी कुमार ने यह भी कहा कि उन्हें साउथ के सुपरस्टार से मार खाने में काफी मजा आ रहा था।
सभी लोगों की तरह अक्षय कुमार भी रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में केवल थलाइवा ही हैं जिनके पास अपना स्वैग है। बता दें कि 2.0 भारत में आज तक बनी सबसे महंगी फिल्म होगी और इसे पूरी दुनिया में अप्रैल 2018 में रिलीज किया जाएगा।