देश -विदेशवायरल

नाबालिग बेटे ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के ग्रुप में डाला अश्लील VIDEO… टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी…

उज्जैन। महिदपुर के एक शा.प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के अनुसार उसके नाबालिग बेटे ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के ग्रुप में अश्लील वीडियो डाल दिया। उस समय वह अपने घर पर नहीं था। शाम को जब आया तो उसे पता चला। तब उसने ग्रुप में माफी मांगी और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके नाबालिग बेटे ने गलती से अश्लील वीडियो डाल दिया है।

इधर शिक्षक को कारण बताओ नोटिस मिला, जिसका उसने जवाब दे दिया है। अब जिला शिक्षाधिकारी निर्णय लेंगी। जबकि सहायक संचालक शिक्षा के अनुसार संबंधित को निलंबित किया जाएगा।



महिदपुर के शा.प्रा. विद्यालय, झारखेड़ी के शिक्षक नरेंद्र भाटिया वहां के 107 शिक्षक-शिक्षिकाओं के ग्रुप 50-डीजीलेप महिदपुर से जुड़े हुए हैं। यह एम स्त्रोत शिक्षकों का फीडबेक ग्रुप है, जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिदिन फीडबेक डालते हैं।

कोविड-19 के चलते हमारा घर-हमारा विद्यालय अंतर्गत शिक्षकों को प्रतिदिन कम से कम 4 विद्यार्थियों के घर जाकर समस्या निदान करते हैं और जानकारी डाल देते हैं। 12 सितंबर की शाम को जब इस गुप में उक्त शिक्षक के मोबाइल नंबर से अश्लील वीडियो डाला, तो यह बात तेजी से वायरल हो गई। इसकी शिकायत संकुल प्राचार्य एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी को की गई।

इस पर यशवंत उत्कृष्ट उमावि, महिदपुर के संकुल प्राचार्य एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, जन शिक्षा केंद्र, महिदपुर ने कारण बताओ नोटिस जारी किए और लिखा की यह घोर निंदनीय तथा अनुशासनहिनता है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

अत: अपना स्पष्टीकरण 14 सितंबर तक दें। अपने स्पष्टीकरण में नरेंद्र भाटिया ने जवाब दिया कि उस दिन वह घर से बाहर गया हुआ था। शाम को घर लौटा तो उसे जानकारी मिली। उसने तुरंत वीडियो को डिलिट किया और सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी। उसने बताया कि उसके नाबालिग बेटे ने यह वीडियो उक्त ग्रुप में सेंड किया है। वह महिदपुर थाने गया और वहां जानकारी देकर प्रकरण भी दर्ज करवाया। अज्ञानतावश उसके नाबालिग बेटे ने यह कृत्य किया है। मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

Back to top button