क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : पैदल जा रही महिला का पांव बैल ने कुचला…शिकायत करने पर बैल मालिक ने महिला की पिटाई की…

रायपुर। पैदल जा रही महिला के पांव को बैल ने कुचल दिया। इस बात की शिकायत करने बैल मालिक व परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर महिला की पिटाई कर दी।



मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैंसमुड़ा धरसींवा निवासी श्रीमती कमला गहरवार 34 वर्ष पति अमरदास गहरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घर से गोबर फेंकने अपने ब्यारा गई थी पास में ही ईश्वर सारंग का ब्यारा भी है जो अपने दरवाजा को हमारे खलिहान के दरवाजे के तरफ खोलकर रख दिया था उसी समय उसका लडका भुपेन्द्र दो बैल को एक सांथ बांधकर ला रहा था बैल ने महिला के पैर को कुचल दिया। 
WP-GROUP

जब महिला ने इस बात की शिकायत की तो ईश्वर सारंग भुपेन्द्र सारंग तथा रानी सारंग एक सांथ मिलकर प्रार्थियां के साथ मारपीट की, जिसके चलते महिला का चेहरा व बांये हांथ के अंगूठे में चोट आई। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

रायपुर : दुकान खुला छोडक़र बाथरूम गया दुकानदार…इधर गल्ले हो गए से 50 हजार पार…

Back to top button
close