छत्तीसगढ़स्लाइडर

अब स्मार्ट कार्ड में 5 से ज्यादा सदस्यों के जुड़ेंगे नाम…इस दफ्तर में कर सकते हैं संपर्क…

कोरबा। हेल्थ स्मार्ट कार्ड में अब पांच से ज्यादा सदस्यों का नाम जुड़वा सकते हैं। अभी तक स्मार्ट कार्ड में केवल पांच सदस्यों को इलाज का लाभ मिलता है। अब जिन परिवारों में पांच से ज्यादा सदस्य हैं, वे शपथपत्र देकर छूटा नाम जुड़वा सकते हैं।

इनके लिए उन्हें पुराने स्वास्थ्य संचालनालय के नोडल कार्यालय में संपर्क करना होगा। प्रदेश में अभी दो सिस्टम से मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। पहली योजना आयुष्मान भारत योजना व दूसरी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना एमएसबीवाय।





WP-GROUP

आयुष्मान भारत में पांच लाख रुपए तक इलाज फ्री हो रहा है, जबकि एपीएल परिवार को एमएसबीवाय कार्ड से केवल 50 हजार रुपए तक फ्री इलाज हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना पिछले साल 16 सितंबर को लांच हुई थी।

उसी समय से एक स्मार्ट कार्ड में 5 सदस्यों के नाम शामिल होने की बाध्यता खत्म हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार में खींचतान और आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को सही जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है।

छत्तीसगढ़: 43 हाथियों की झूंड गांव में घुसा…जमकर मचाया उत्पात…दंतैल गणेश फिर हुआ बेकाबू…फिर तोड़े कई मकान…

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: सर्वमंगला चिटफंड का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार…

Back to top button
close