क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: सर्वमंगला चिटफंड का फरार डायरेक्टर गिरफ्तार…

कोरबा। सर्वमंगला चिटफंड कंपनी का फरार छठवां डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सर्वमंगला चिटफंड कंपनी का दफ्तर घंटाघर क्षेत्र में खोला गया था। कंपनी द्वारा ठगी का जाल बिछाकर कोरबा शहर व ग्रामीण अंचल के सैंकड़ों लोगों से रुपए निवेश कराया गया था।



करोड़ों रुपए समेटने के बाद इस कंपनी के सभी 6 डॉयरेक्टर फरार हो गए थे। एक-एक कर 5 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। एक अन्य आरोपी शांतिदास मानिकपुरी फरार चल रहा था जिसे रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी द्वारा विवेचना को आगे बढ़ाते हुए आरोपी की पतासाजी के लिए प्रयास जारी रखा गया।


WP-GROUP

आखिरकार मुखबिर की सूचना के आधार पर फरार छठवें डायरेक्टर शांतिदास को पुलिस ने घर दबोचा। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराने की कार्रवाई की गई।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: 43 हाथियों की झूंड गांव में घुसा…जमकर मचाया उत्पात…दंतैल गणेश फिर हुआ बेकाबू…फिर तोड़े कई मकान…

Back to top button
close