लालू यादव फ्लाइट से नहीं ट्रेन से लाए जाएंगे रांची, अस्पताल में भी फैन की कमी नहीं, नर्सो ने खिंचवाई फोटो

दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को दिल्ली के एम्स से रांची के रिम्स में शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए एम्स प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। सीबीआई ने लालू यादव को एम्स से रिम्स शिफ्ट करने की मांग की थी। लालू प्रसाद की तबीयत में काफी सुधार है और उन्हें शाम ट्रेन से रांची लाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट से लाने की इजाजत नहीं मिली। अस्पताल में भी लालू के फैंस की कमी नहीं है। वहां भी नर्से ुउनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए आतुर दिखी।
हालांकि लालू प्रसाद का परिवार नहीं चाहता है कि उनको एम्स से रिम्स लाया जाए। लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनकी सेहत को लेकर रविवार को चिंता जताई थी। इधर रिम्स प्रबंधन ने लालू प्रसाद के शिफ्ट होने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। चारा घोटाले के चार मामलों में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को विभिन्न बीमारियों के चलते पहले जेल से रिम्स में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उनकी हालत को देखते हुए रिम्स से दिल्ली के एम्स में रिफर किया गया था।
यहाँ भी देखे – मुंबई-हावड़ा ट्रेन से अलग हुई दो बोगी, यात्री घायल