
बिलासपुर। जाति मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक अमित जोगी ने हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है। ज्ञात हो कि नागरिकता मामले में अमित जोगी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने जमानत के लिय लोवर कोर्ट में आवेदन लगाया था लेकिन याचिका खारिज हो गई।
फिर सेशन कोर्ट ने भी जमानत का लाभ देने से मना कर दिया था। उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। अब अमित जोगी ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। अमित की जमानत याचिका पर अगले सप्ताह के बुधवार या गुरुवार को सुनवाई हो सकती है। बीजेपी की समीरा पैकरा की रिपोर्ट पर गौरेला पुलिस ने अमित जोगी को गिरफ्तार किया है।
समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ फरवरी में 420 का मामला दर्ज करवाया था। गौरेला कोर्ट से अमित जोगी को गोरखपुर उपजेल भेजा था।दूसरी ओर जेल में बंद अमित जोगी की तबियत अचानक खराब हो गई है।
शुक्रवार देर रात उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और बेचैनी होने लगी। हालात बिगडऩे पर अमित जोगी को अपोलो में दाखिल किया गया है। फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है। सूत्रों की माने तो अमित जोगी अस्पताल में बेहोश हो गए थे।
इसके बाद उनको तुरंत सिम्स से अपोलो शिफ्ट किया गया। अमित जोगी का बीपी हाई होने की बात कही जा रही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि उन्हें माइनर हार्ट अटेक आया है।
यह भी देखें :
रेल यात्री ये खबर जरूर पढ़ें… चांपा-रायगढ़ पर तीसरी रेल लाईन पर काम…11 से 27 तक कई गाडिय़ां रद्द…