छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेल यात्री ये खबर जरूर पढ़ें… चांपा-रायगढ़ पर तीसरी रेल लाईन पर काम…11 से 27 तक कई गाडिय़ां रद्द…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में चांपा-रायगढ़ रेल खण्ड पर स्थित भूपदेवपुर-रॉबर्टसन रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाईन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।



इस लाइन को दूसरी लाइन को जोडऩे का कार्य भी किया जा रहा है। इसी दौरान इस खंड पर नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 11 से 27 सितम्बर तक चलेगा, जिससे कई गाडिय़ों के परिचालन पर इसका असर पड़ेगा।

इन दिनों में रद्द की गई गाडिय़ां:

क्र्रं. रद्द गाडिय़ॉ इन स्टेशनों में रद्द रहेगी गाडिय़ां एवं तिथि
01 68738 बिलासपुर-रायगढ मेमू बिलासपुर से 11 से 27 सितम्बर तक
02 68737 रायगढ-बिलासपुर मेमू रायगढ़ सें 11 से 27 सितम्बर तक
03 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू. बिलासपुर से 16 से 27 सितम्बर तक
04 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू. गेवरारोड से 16 से 27 सितम्बर तक
05 02409 सम्बलपुर-रायगढ स्पेशल सम्बलपुर से 25 से 28 सितम्बर तक
06 02410 रायगढ-सम्बलपुर स्पेशल रायगढ से 24 से 27 सितम्बर तक
07 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे से 15 एवं 18 सितम्बर
08 22846 हटिया-पुणे एकसप्रेस हटिया से 16 एवं 20 सितम्बर
09 19317 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस इंदौर से 17 सितम्बर को
10 19318 पूरी-इन्दौर एक्सप्रेस पुरी से 17 सितम्बर को
11 12767 नादेड-शालीमार एक्सप्रेस नांदेड से 23 सितम्बर को
12 12768 शालीमार-नांदेड एक्सप्रेस शालीमार से 25 सितम्बर को
13 13426 सूरत-माल्दा एक्सप्रेस सूरत से 23 सितम्बर को
14 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से 28 सितम्बर को


WP-GROUP

गंतव्य से पहले समाप्त होनी वाली गाडिय़ां…
01 58117/58118 झारसुगुडा-गोंदियां-झारसुगुडा पैसेंजर झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच 11 से 27 सितम्बर तक रद्द रहेगी। 02 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंंजर झारसुगुडा-इतवारी के बीच 16 से 27 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
03 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंंज्रर इतवारी-झारसुगुडा के बीच 15 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
04 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच 15 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
05 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुडा के बीच 16 से 27 सितम्बर तक रद्द रहेगी।
06 12410 निजामुदीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर-रायगढ के बीच 23 से 26 सितम्बर तक रद्द रहेगी। 07 12409 रायगढ-निजामुदीन गोड़वाना एक्सप्रेस रायगढ-बिलासपुर के बीच 25 से 28 सितम्बर तक रद्द रहेगी। देरी से छूटने वाली गाडियां:
01 13287 दुर्ग-राजेंन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 16, 18, 19 एवं 24 सितम्बर को दुर्ग स्टेशन सें 03 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी। 02 12261 मुम्बई-हावडा दूरंतों एक्सप्रेस दिनांक 15, 17 एवं 18 सितम्बर को मुम्बई से 04 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी। 03 12221 पुणे-हावडा दूरंतो एक्सप्रेस दिनांक 23 सितम्बर को पूणे से 04 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
04 18478 हरिद्वार-पूरी उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 16, 18, 19 एवं 24 सितम्बर को हरिद्वार से 02 घंटे 45 मिनिट देरी से रवाना होगी। 05 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस दिनांक 17 सितम्बर को भुवनेश्वर से 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
06 13288 राजेंन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एकसप्रेस 16 सितम्बर को राजेन्द्रनगर से 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
07 18477 पूरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 16 सितम्बर को पूरी से 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
08 14710 पूरी-बीकानेर एक्स 18 सितम्बर को 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

यह भी देखें : 

दंतेवाड़ा उपचुनाव: निर्वाचन आयोग ने लगाया एक्जिट पोल पर प्रतिबंध…विज्ञापन के लिए लेनी होगी यहां से अनुमति…

Back to top button
close