छत्तीसगढ़स्लाइडर

सोसाइटी में खाद ना मिलने से किसान परेशान… नेताम ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल से कहा अब तो कुछ करो सरकार…

बलरामपुर,पवन कश्यप: पूरे प्रदेश में किसानों को खाद नही मिलने से खासी परेशानी हो रही है जिसका फायदा उठा रहे प्रदेश के बिचौलिये अत्यंत महंगी डरो पर किसानों को बेच रहे है , किसानों की इन्ही समस्यों को लेकर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने समाचार पत्रों की छायाप्रति साझा करते हुए ट्वीट कर मुख्यमंत्री बघेल को कारवाही करने हेतु आग्रह किया है.

नेताम ने ट्वीट पर लिखा कि लगातार खाद नही मिलने से किसान भाई परेशान है और बिचौलिये खाद को अनाप शनाप दामो में किसानों को बेच रहे है और किसान मजबूरन खरीद रहे है ।

मेरा आपसे आग्रह है माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी की कृपया इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करें । ज्ञात हो कि नेताम लगातार खाद की कमी और बिचौलियों द्वारा किसानों को अधिक मूल्य पर बेची जा रही खाद के संदर्भ में मुख्यमंत्री बघेल को अवगत कराया है ।

Back to top button