छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में 24 घंटे के लिए ओपीडी बंद…मरीज भटकते रहे…डॉक्टरों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाल राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन…

रायपुर। डॉक्टर से मारपीट के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल भीमराव अंबेडकर अस्पताल में सोमवार को सुबह से 6 बजे से 24 घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

विरोध में डॉक्टरों ने प्रदर्शन भी किया। साथ ही प्रोटेस्ट मार्च निकालकर राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ओपीडी बंद होने से दूर-दराज से आए मरीजों को काफी परेशानी हुई। सुबह से मरीजों के साथ उसके परिजनों को भटकते हुए देखा गया।

विगत दिनों कोलकाता पं. बंगाल के एनआरएस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर के साथ मृतक के परिजनों द्वारा प्राणघातक हमला किए जाने के विरोध मेें सोमवार को आईएमए एसोसियेशन आफ इंडिया के आह्वान पर प्रदेश इकाई द्वारा ओपीडी सेवाओं को 24 घंटे बंद किया गया।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से 18 जून की सुबह 6 बजे तक ओपीडी सेवाएं मेकाहारा में बंद रही।



चिकित्सकों ने मेकाहारा परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए आए दिन डॉक्टरों के साथ हो रही मारपीट का जमकर विरोध किया। आपातकालीन सेवाएं मेकाहारा सहित निजी चिकित्सा संस्थानों में जारी रही।

निजी एवं सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद होने से प्रदेश के बाहरी क्षेत्रों से आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उक्त धरना प्रदर्शन को निजी चिकित्सा संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी समर्थन दिया। डैन्टल कॉलेज टीचर्स ऐसोसियेशन रायपुर, पं. जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज टीचर्स ऐसोसियेशन एवं प्रदेश के मेडिकल कॉलेज की टीचर्स ऐसोसियेशन इकाइयों ने डॉक्टरों के साथ हो रही मारपीट पर प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जाहिर किया।

शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. अजय सहाय, डॉ. अशोक त्रिपाठी, डॉ. जवाहर अग्रवाल, डॉ. राजेश जैन, डॉ. संजय शर्मा सहित अनेक चिकित्सकों ने आए दिन चिकित्सकों के साथ मारपीट का विरोध करते हुए केन्द्र सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक्ट बनाने की मांग की है।


WP-GROUP

प्रोटेस्ट मार्च निकालकर चिकित्सकों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ओपीडी सेवाओं के बंद के साथ ही डॉक्टरों ने आज प्रोटेस्ट मार्च निकालकर चिकित्सकों पर हो रहे हमले के विरोध में राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

पुलिस टीम ने अंबेडकर चौक के पास प्रदर्शनकारियों को आगे जाने से रोका। चिकित्सक नारेबाजी के बीच अपनी सुरक्षा के लिए प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से कानून बनाने की मांग कर रहे थे।

यह भी देखें : 

पूर्व कांस्टेबल ने गृहमंत्री को लगाया फोन…बताई पीड़ा…करना पड़ता है अधिकारियों के घर काम…पत्नी और बच्चे तक को करना पड़ता है सैल्यूट… AUDIO वायरल होते ही मचा वबाल…

Back to top button
close