छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: नये राशन कार्डों में गलती की शिकायत…अधिकारियों ने दिए सुधारने के निर्देश…जमा कर नया देंगे…

रायपुर। प्रदेश सरकार द्वारा इन दिनों पुराने राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिए बकायदा प्रदेश भर में शिविर लगाकर कार्डों को दुरूस्त किया गया है।

इस बीच नये राशन कार्डों में गलती की भी शिकायत सामने आ रही है। जिस वजह से हितग्राही भटक रहे हैं। अब सरकार द्वारा गलत राशन कार्डों को सुधारने का काम भी किया जा रहा है।



नगर निगम रायपुर के आयुक्त शिव अनंत तायल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन राशन कार्डों में गलती हो गई है, उन्हें वापस लेकर नागरिकों को दुरुस्त कार्ड बनाकर दें।

इस संबंध में उन्होंने निगम के सभी आठ जोनों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि राशन कार्डों में गलती होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। कहीं पर नाम में गलती तो कहीं पर उम्र गलत लिखे होने की बात सामने आ रही है। 
WP-GROUP

साथ में यह भी शिकायतें आ रही हैं कि गलत बने कार्डों को सुधारने के लिए नागरिक भटक रहे हैं। इस संबंध में श्री तायल ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि राशन कार्ड के हितग्राहियों की शिकायतों को सुनकर उनकी कार्डों की जांच करें। कार्ड में गलती पाए जाने पर उन्हें जमा कर नए कार्ड जारी किए जाए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: दादी पर जादू-टोने का शक…पोते ने कुल्हाड़ी से कर दिया वार…मौत…

Back to top button
close