
बलरामपुर। बंसतपुर इलाके से हत्या का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी है। पोते को शक था कि उसकी दादी जादू-टोना करती है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात दोनों के बीच विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई की आरोपी ने बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
इससे दादी की मौके पर ही मौत हो गई। बलरामपुर जिले के फुलीडुमर गांव में रहने वाली बुजुर्ग महिला जादू-टोना करती है। इसी बात से आरोपी काफी नाराज रहता था। आरोपी पोता नटटु गोड़ ने अपनी दादी सुकवारो गोड की हत्या कुल्हाड़ी मारकर कर दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग महिला की खून से लथपथ सनी लाश पड़ी थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल की है। फिलहाल बसंतपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया कुल्हाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
यह भी देखें :
VIDEO: प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के दो बोगी में लगी आग…भगदड़ मचने से अफरा-तफरी…देखते ही देखते जल गई…