Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बस्तर में बारिश का कहर…चार लोगों की मौत…22 मकान ढहे…इंद्रावती नदी खतरे के निशान से उपर…

जगदलपुर। बस्तर में बारिश मसीबत बन गई है। तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीती रात में हुई भारी बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई और शहर में लगभग 22 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया। इंद्रावती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से दो मीटर नीचे बह रहा है।

बीती रात को हुई भारी बारिश से बस्तर कलेक्टर बंगले की चारदीवारी ढह जाने से मां बेटे की मौत हो गई। बताया गया कि कलेक्टर बंगले की दीवार गिर जाने से दीवार के नजदीक बना एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और घर में सो रहे मां चंद्रिका बघ्ेाल, बेटा विष्णु बघेल दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसी तरह शहर के अनुकूल वार्ड में दीवार गिरने से घर में सो रहे एक महिला सोनवती की मौत हो गई। वहीं जगदलपुर के समीपस्थ गांव मालगंाव के पास तेज बहाव में किसान सोनूराम बघ्ेाल बह गया जो अब तक लापता है।



जगदलपुर शहर की निचली बतिस्यो पूरी तहर जलमग्र हो गई हंै। शहर में लगभग बाईस से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है। जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। जिला प्रशासन ने निचली बस्तियों में राहत शिविर प्रांरभ किया है।

इंद्रावती नदी पर बने ओडिशा के खातीगुड़ा बांध से पानी छोड़े जाने से दोपहर तक इंद्रावती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से उपर पहुंच जाएगा। शहर जगदलपुर के साथ ही साथ आसपास का गंाव टापू बन गया है। शहर के अंदर जल भराव होने के कारण वार्ड भी टापू की शक्ल में तब्दील हो गए हैं।
WP-GROUP

शहर में शहीद पार्क, धरमपुरा रोड, गीदम रोड, संजय मार्केट के समीप हनुमान मंदिर चौक में पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। इंद्रावती नदी में जलस्तर बढऩे से सहायक नाला गोरियाबहार में बैक वॉटर के कारण बाढ़ आने से लालबाग-हाटगुड़ा मार्ग बंद है।

नालियों में कचरा जमने के चलते बारिश होते ही नाली का पानी सड़कों में जमा हो गया। इसके चलते राहगीरों को और दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।



शहर के नयापारा, कोर्ट तिराहा, धरमपुरा रोड, ओल्ड नरेन्द्र टाकिज रोड, मेडिकल कालेज रोड, शहीद पार्क तिराहा, हनुमान मंदिर चौक, बस स्टैण्ड रोड समेत कई मार्गों में सड़क के उपर घुटनों तक पानी जमा हो गया। निचली बस्तियों में घर के भीतर पानी घुसने से रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें : 

जोगी कांग्रेस के युवा नेता की हत्या…दोस्तों के साथ पी रहे थे बियर…पीछे से हुआ हमला…

Back to top button
close