Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जोगी कांग्रेस के युवा नेता की हत्या…दोस्तों के साथ पी रहे थे बियर…पीछे से हुआ हमला…

जगदलपुर। जनता कांग्रेस के युवा नेता अमीन शेख की बीती रात उसी के दोस्त वैभव जारी ने हत्या कर दी। आरोपी को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि बीती रात अमीन शेख अपने दोस्तों के साथ बिल्लोरी ग्राम से घर आ रहे थे। बारिश तेज होने के कारण वह नए बस स्टैंड लिकर शॉप पास खड़े हो गए और कुछ दोस्तों के साथ बियर पीने लगे। इसी बीच अमीन और वैभव जारी नाम के युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।



गुस्से में आकर वैभव ने अचानक पीछे से बियर की बोतल से अमीन के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। तत्काल अमीन को महारानी अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमीन और वैभव दोस्त बताए जा रहे हैं। 
WP-GROUP

घटना के बाद आरोपी हिकमीपारा निवासी वैभव जारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है। फिलहाल अमीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अमीन शेख ग्राम नेगीगुड़ा का निवासी था।

यह भी देखें : 

रायपुर: छात्रावास की छात्राओं के मोबाइल पर आ रहे अश्लील मैसेज…परेशान होकर छात्राएं पहुंची थाना…मामला दर्ज…

Back to top button
close