
रायपुर। राजधानी के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं के मोबाइल पर कुछ दिनों से अश्लील मेसेज आ रहे हैं। लगातार आ रहे मेसेज से छात्राएं परेशान हो गई हैं। पीडि़त छात्राओं ने इसकी रिपोर्ट सरस्वती नगर थाने में दर्ज करवाई हैं।
साइंस कॉलेज आवासीय परिसर सरस्वती नगर में रहने वाली पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थियां व अन्य छात्राएं छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती हैं।
छात्राओं के मोबाइल फोन पर लगातार अश्लील मेसेज आ रहे हैं। मेसेज दो मोबाइल नंबर से आ रहे हैं। इससे छात्राएं परेशान हो गई हैं। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :
चंद्रयान-2: पिछले मिशन से कितना अलग…ये हैं 4 बड़ी तकनीकी चुनौतियां…