छत्तीसगढ़स्लाइडर

आरपीसी अध्यक्ष समेत 3 नक्सली गिरफ्तार…महत्वपूर्ण सुराग लगे हाथ…

जगदलपुर। सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर आरपीसी अध्यक्ष सहित 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। तीनों संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि कूकानार थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।



ग्राम कुंदनपाल एवं नयापारा के मध्य जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर 3 नक्सलियों कुंजाम बामन- आरपीसी अध्यक्ष, कुंजाम जोगा-जनमिलिशिया सदस्य एवं कोसा मंडावी-जनमिलिशिया सदस्य को दबोच लिया गया।


WP-GROUP

पकड़ाए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। श्री सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में सुबह से भारी बारिश…येलो, ऑरेंज, रेड अलर्ट एक साथ जारी…अगले 24 घंटे तक बरसते रहेंगे बादल…

Back to top button
close