
बिलासपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। फर्जी जाति को लेकर अमित जोगी जेल में हैं और अब समीरा पैकरा अजीत जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाली हैं। जोगी के जाति प्रमाण पत्र में जिस तहसीलदार का हस्ताक्षर है उसने बिलासपुर में एफिडेविट देकर हस्ताक्षर और सील को झूठा बताया है।
समीरा पैकरा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जन्मजात फर्जी हैं। अजीत जोगी पढ़े लिखे व्यक्ति थे। उनका तहसील गौरेला में सन 1967-68 में फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया है। पतिरस तिर्की ने शपथ पत्र दिया है उन्होंने कहा है कि मैं नायब तहसीलदार बिलासपुर में था मेरा पदस्थापना गौरेला में नहीं था। मेरे सील-मोहर का उपयोग किया गया है वह गलत है फर्जी है।
फर्जीवाला है। पेंड्रारोड नायाब तहसील के अस्तित्व में ही नहीं था तो प्रमाण पत्र कैसे बनवाया गया। अजीत जोगी को ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई की वे बार-बार जाति प्रमाण पत्र बनवाया, जबकि जाति प्रमाण पत्र एक बार बनवाया जाता है।
समीरा पैकरा ने कहा है किपितरस तिर्की के शपथ पत्र को आधार बनाएंगी और एफआईआर करवाएंगीं। जोगी के जाति प्रमाण पत्र में जिस तहसीलदार का हस्ताक्षर है उसने बिलासपुर में एफिडेविट देकर हस्ताक्षर और सील को झूठा बताया है।
यह भी देखें :
दंतेवाड़ा उपचुनाव: पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह प्रचार के लिए आएंगे छत्तीसगढ़…