छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दंतेवाड़ा उपचुनाव: पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह प्रचार के लिए आएंगे छत्तीसगढ़…

रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी दंतेवाड़ा का उपचुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देना चाहती है।

भजापा यहां प्रचार प्रसार में बड़े से बड़ा चेहरा को मैदान में उतर सकते हैं। भाजपा ने अपने शीर्ष नेत्रृत्व ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को सौंप दी है। भाजपा दंतेवाड़ा उपचुनाव जीतने में कोई चुक नहीं करना चाहती। इसीलिएं आने वाले दिनों में बीजेपी के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता नजर आने वाले हैं।



बीजेपी के शीर्ष नेत्रृत्व ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्ड़ा, राजनाथ सिंह के साथ ही संगठन के लिहाज से रणनीति तैयार करने वाले शीर्ष नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

इसके बाद राज्य से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी अनिल जैन सहित सांसद, विधायकों के साथ पूर्व मंत्री भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।बीजेपी मानकर चल रही है कि यदि बस्तर की ये एक मात्र सीट उसने हाथ से निकल गई तो आने वाले विधानसभा चुनाव तक पार्टी की अस्तित्व को खतरा हो सकता है। यही वजह है कि पार्टी प्रचार प्रसार में बड़े से बड़ा चेहरा झोंक देना चाहती है।


WP-GROUP

दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर जहां बीजेपी अपने शीर्ष नेत्रृत्व को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है, तो वहीं कांग्रेस कांग्रेस का कहना है कि उनके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही काफी है। इस मसले पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि हर चुनाव हमारी पार्टी के लिए महत्वपूर्व है।



इसके लिए पार्टी एक नीति के हिसाब से पूरी तैयारी करती है। चुनाव के दौरान केंद्रीय नेत्रृत्व से लेकर स्थानीय कार्यकर्ता का अपना महत्व होता है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आंनद शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस ये चुनाव अपने स्थानीय नेताओं के बल पर ही लड़ेगी. पिछले सात महीनों में हुए सरकार के काम काफी है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही हमारे स्टार प्रचारक होंगे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी भूपेश बघेल सरकार के काम से घबरा गई है इसलिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री को चुनाव प्रचार में उतारने की तैयारी कर रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO: दंतेवाड़ा उपचुनाव: भाजपा ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत…कांग्रेस पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप…भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को जान का खतरा…पर्याप्त सुरक्षा देलाने की मांग…

Back to top button
close