क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

धरसींवा और बेमेतरा के पेट्रोल पंपों में लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार… एक आरोपी अभी भी फरार…उत्तर प्रदेश से आकर यहां पहले मोटरसाइकिल से घुम-घुम कर करते थे रेकी…

रायपुर। पेट्रोल पंपों में कट्टे के दम पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बेमेतरा और धरसीवां में लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकारा किया है।

आरोपियों से बिलासपुर में हुए लूटपाट के संबंध में भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों के कब्जे से 1 नग देशी कट्टा, 3 नग जिंदा कारतूस, 2 नग मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त किया गया है।



रायपुर एसएसपी शेख आरिफ हुसैन ने बताया कि 28 अगस्त को रात्रि में मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन युवक धरसींवा के पेट्रोल पंप में आए। तीनों अपना चेहरा ढंके हुए थे। आरोपियों ने कट्टा टिकाकर वहां काम कर रहे कर्मचारियों से गल्ला खुलवा और नगदी रकम लेकर फरार हो गए।

ठीक इसी तरह की घटना मोटरसाइकिल सवार अज्ञात आरोपियों द्वारा जिला बेमेतरा के कोबिया में अम्बिका पेट्रोल पम्प में 30 अगस्त को अंजाम दिया था। वहां भी रात में एक बजे तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साइकिल से पेट्रोल पम्प पहुंचे। दरवाजा तोड़कर वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट करते हुए कट्टे से एक कर्मचारी पर फायर कर गोली मार दी और लूटपाट कर फरार हो गए।
WP-GROUP

पुलिस टीम द्वारा दोनों की जगहों की घटनाओं का बारिकी से निरीक्षण किया गया। घटना के संबंध में प्रार्थियों एवं पेट्रोल पंप में घटना के दौरान उपस्थित कर्मचारियों व आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाए गए। घटनास्थलों व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का फुटेज भी देखे।



इसी दौरान आरोपियों के संबंध में अहम सुराग मिले। आरोपियों की उपस्थिति प्रतापगढ़ (उ.प्र.) में होना पाया गया। जिस पर टीम प्रतापगढ़ (उ.प्र.) रवाना होकर लगातार एक सप्ताह तक कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपियों को लोकेट किया जाकर टीम द्वारा आरोपी मो. ओसामा एवं मो. शाहरूख को गिरफ्तार किया।

आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा अपने एक अन्य साथी अजीत गौतम के साथ मिलकर उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।

यह भी देखें : 

लेडिज टॉयलेट में घुस गया भालू और करने लगा….VIDEO वायरल होते ही हैरान हो गए लोग….

Back to top button
close