
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में वैसे तो लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। लेकिन यहां निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों-कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने शोकॉज नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों का समय दिया है। तीन दिनों पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
गरियाबंद जिले के जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें तीन सेक्टर प्रभारी और गरियाबंद बीईओ शामिल है। इसके साथ ही 17 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया है। 17 कर्मचारियों पर चनाव ड्यूटी से नदारद रहने पर नोटिस जारी किया गया है।
यह भी देखें :
पोलिंग अधिकारी को हार्ट अटैक…CRPF जवान बना डॉक्टर…तो ऐसे बची जान…