Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए और बड़ी खबर… बैंक जाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति…घर बैठे ही मिलेगा पेंशन…फिर काहे का टेंशन…

रायपुर। सूरजपुर जिले में ‘घर पहुंच पेंशन सेवा‘ प्रांरभ हो गई है। घर पहुंच पेंशन सेवा प्रदान करने वाला सूरजपुर छत्तीसगढ़ का नवाचारी जिला है। इस योजना से 56 हजार 815 पेंशनधारियों को नगद भुगतान की सुविधा मिलेगी।

इस नई सेवा को संचालित करने के लिए जिले में 212 सुराजी पेंशन मितानों का चयन किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने आज इस नई सेवा का शुभारंभ कर विडियो कालिंग के जरिए पेंशन हितग्राही और सुराजी पेंशन मितान से चर्चा की। इस अवसर पर अध्यक्ष, सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण खेलसाय सिंह और विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी उपस्थित थे।



कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि नई सेवा का लाभ ऐसे हितग्राहियों को मिलेगा जिन्हें अपनी राशि निकालने के लिए बैंक जाने में असुविधा होती है। अब इस नई सेवा के जरिए उनकी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
WP-GROUP

समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई इस सेवा में सुराजी पेंशन मितान हितग्राहियों के घर जाकर पेंशन राशि का नगद भुगतान करेंगे। सूरजपुर जिले में प्रारंभ की गई घर पहुंच पेंशन योजना में छह प्रकार की पेंशन योजनाओं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विकलांग और विधवा पेंशन योजना एवं राज्य प्रवर्तित सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा और मुख्यमंत्री पेंशन योजना की राशि का नगद भुगतान किया जाएगा।

सुराजी पेंशन मितान को नगद भुगतान करने के लिए ग्राम पंचायतें आबंटित की गई है साथ ही सभी ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों की जानकारी भी उन्हें उपलब्ध करा दी गई हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : राज्य सरकार के इस फैसले से होगी पेंशनरों की बल्ले-बल्ले….इस तारीख से मिलेगी महंगाई राहत…

Back to top button
close