Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

PCC की नई कार्यकारिणी का ऐलान जल्द ही

रायपुर। दिल्ली में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी गठन पर मुहर लग सकती है।
दिल्ली में आयोजित वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव पहुंच चुके हैं। नई कार्यकारिणी में प्रदेश के ऐसे कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा तो लंबे समय से पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पार्टी का मानना है कि इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल मिलेगा, साथ ही वे दोगुने ऊर्जा के साथ पार्टी हित में काम करने तत्पर रहेंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होना है, इसकी तैयारियों के मद्देनजर भी कार्यकारिणी में नए लोगों को जगह दिया जाना जरूरी हो गया था।

विधानसभा चुनाव में शामिल होने वाले तथा चुनाव में दावेदारी करने वाले कार्यकर्ताओं को पहले ही आगाह कर दिया गया था कि वे यदि टिकट चाहते हैं, चुनाव लडऩा चाहते हैं तो उन्हें पार्टी के पदों से इस्तीफा देना होगा। पार्टी के इस निर्देश का असर भी हुआ और जिला कार्यकारिणी और संगठन में विभिन्न पदों पर काबिज चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों ने अपना पद छोड़ दिया। लिहाजा इस कमी को पूरा करने के गरज से भी नई कार्यकारिणी का गठन लाजमी था। कांग्रेस सूत्रों की माने तो आज वर्किंग कमेटी की बैठक में आलाकमान की हरी झंडी मिलते ही नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। (एजेंसी)

यह भी देखे – अटल जी के सपनों को साकार करना हमारी सरकार का संकल्प -बृजमोहन

Back to top button