
रायपुर। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर आज भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में चक्रवाती दाब क्षेत्र बना हुआ है जिसके साथ चक्रवाती घेरा समुद्र तल से 7.6 किमी तक विस्तारित है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है।
एक मानसून द्रोणिका भी राजस्थान से मध्यप्रदेश बिहार, झारखण्ड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है इसके साथ ही पूर्वी मध्यप्रदेश एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ एवं दक्षिण पश्चिम उत्तरप्रदेश के ऊपर चक्रवाती घेरा 2.5 किमी तक स्थित है इसके चलते छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से अनेकों स्थानों पर बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि खाड़ी में चक्रवात के चलते छत्तीसगढ़ में अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
यह भी देखें :