ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल…बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी कर बैठी थी लड़कियां…लडक़ों ने की गुजारिश तो करने लगी बहस…उसके बाद क्लासरूम में घुसकर…

देश के नामी यूनिवर्सिटी एमिटी नोएडा में छोटे से पार्किंग का विवाद खूनी संग्राम में तब्दील हो गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, यहां दो लड़कियां बीच रास्ते में गाड़ी पार्क कर खड़ी थी, तभी कार से पहुंचे दो लडक़ों ने उनसे गाड़ी हटाने की गुजारिश की, इसके बाद भी लड़कियां नहीं मानी और लडक़ों से ही बहस करने लगी।

इसके बाद मामला कब खूनी खेल में बदल गया, पता ही नहीं चला। मामला बीती 28 तारीख का है। एमिटी यूनिवर्सिटी के नोएडा सेक्टर 125 स्थित कैंपस में पार्किंग को लेकर दो छात्रों हर्ष यादव और माधव चौधरी का दो लड़कियों से विवाद हो गया।



आरोप है कि इसके बाद लड़कियों ने 25 लडक़े बुलाकर दोनों की पिटाई करवा दी. दोनों ही यूनिवर्सिटी में बीए (पॉलिटिकल साइंस) के छात्र हैं।

इस बारे में घायल माधव का कहना है कि 28 अगस्त को उसका दोस्त हर्ष लंच करके क्लास रूम की तरफ जा रहा था तभी एक लडक़ी अपनी गाड़ी बीच में खड़ी करके रास्ता रोकी हुई थी. उसने हटाने की कोशिश की तो बहस हुई. उसके बाद लडक़ी ने कहा कि तुझे औकात दिखाती हूं।
WP-GROUP

इसके बाद दोनों लडक़े इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में चले गए. इसके करीब घंटे भर बाद वह लड़कियां क्लास रूम में 25 लडक़े लेकर पहुंच गईं. लड़कियों के साथ आए लडक़ों ने हर्ष और माधव की बुरी तरह पिटाई करना शुरू कर दिया.

इस दौरान कुर्सियां भी उठाकर फेंकी गईं। जानकारी के मुताबिक इसमें कुछ शिक्षकों को भी चोट आईं. मारपीट के बाद लडक़े भाग गए।



इसके बाद हर्ष और माधव यह देखने बाहर आ गए कि पुलिस आई है या नहीं तो उन्हें फिर उन्हीं लडक़ों के झुंड ने घेर लिया. उन्हें रॉड और पत्थरों से पीटा गया. दोनों को बेहद गंभीर चोटें लगी हैं. माधव आईसीयू में भर्ती है जबकि हर्ष के सिर में 7 टांके लगे हैं।

बाद में लडक़ी 20 से 25 लडक़ों को लेकर बीए पॉलिटिकल साइंस की क्लास रूम में आई और मुझ पर और मेरे दोस्त पर हमला कर दिया. इसमें कई स्टूडेंट्स और फैकल्टी को चोट लगी. बाद में जब हम बाहर पुलिस को बुलाने आए तो लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्रियों को खाली करना होगा सरकारी बंगला…लौटानी होगी सारी सुविधाएं…दो महीने की मोहलत…उसके बाद…

Back to top button
close