45 दिनों की मजदूरी पाने भटक रहे 50 मजदूर

जशपुर। पैंतालिस दिनों तक लगातार खून-पसीना बहाने वाले 50 मजदूर मजदूरी पाने दर-दर भटक रहे है। ये पचास मजदूर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मॉडल भवन में अपना खून-पसीना बहाये हैं। अपने स्तर से लाख कोशिश करने के बाद भी जब इन मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया तो थक हारकर ये सारे ग्रामीण मंगलवार को प्राईवेट वाहन बुक कराकर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत लेकर पहुंचे। जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम देवरी के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत देवरी आश्रित पारा कोरंगाबहला, फोसकोटोली एवं देवरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सितम्बर 2017 में दस ग्रामों का भवन निर्माण कराया गया है। ग्रामीणो ने बताया कि दस भवन निर्माण के लिये पांच-पांच मजदूरों का समूह बनाकर भवन निर्माण का कार्य कराया गया था। भवन को पैंतालिस दिन के भीतर पूरा करने की शर्त रखी गई थी। शर्त के अनुसार उन्होंने पैंतालिस दिन के भीतर सभी दस मकान का निर्माण कार्य पूरा कर दिया था, लेकिन उन्हें मजदूरी का भुगतना नहीं हो पाया है।