क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO : राजधानी में 8 दुकानों के ताले टूटे…नगदी सहित सामान ले गए चोर…

रायपुर। राजधानी के अमलीडीह स्थित एक कॉम्पलेक्स की आठ दुकानों का ताला बीती रात चोरों ने तोड़कर नगदी सहित सामान ले गए। बीती रात्रि अमलीडीह के एक कॉम्पलेक्स की आठ दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे गल्ले से नगदी रुपये की चोरी कर लिया।



सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देखकर परेशान हो गए। अंदर जाकर देखा तो दुकान के समान बिखरा हुआ था व गल्ले में रखे नगदी गायब थे। घटना की सूचना दुकानदारों ने पुलिस को दिया। पुलिस व फोरेसिंक टीम के साथ क्राईमब्रांच की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

यह भी देखें : VIDEO: सड़क किनारे लावारिस पड़ा मिला EVM, 2 अधिकारी सस्पेंड 

Back to top button
close