
रायपुर। निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ चल रहे प्रकरणों को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है। कोर्ट ने इस पूरे मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। निलंबित गुप्ता के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वो फरार हैं और बिलासपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।
इस पर सुनवाई भी हो चुकी है और फैसला सुरक्षित रखा गया है। इसी बीच गुप्ता सुप्रीम कोर्ट गए हैं और अपने खिलाफ दर्ज प्रकरणों को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए सभी प्रकरणों को सीबीआई को ट्रांसफर करने का आग्रह किया है। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार से 4 हफ्ते के भीतर नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
यह भी देखें :
ओजस्वी 4 सिंतबर को करेंगीं नामांकन दाखिल…दिग्गज बीजेपी नेता पहुंचेंगे दंतेवाड़ा…