छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

ओजस्वी 4 सिंतबर को करेंगीं नामांकन दाखिल…दिग्गज बीजेपी नेता पहुंचेंगे दंतेवाड़ा…

रायपुर। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी 4 सितंबर को दंतेवाड़ा में नामांकन दाखिल करेंगीं। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने उपस्थित रहेंगे।



पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह व संगठन महामंत्रीसाय मंगलवार को अपराह्न दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए हैं। वे सभी रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे और कल बुधवार की सुबह दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बुधवार की सुबह दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे।


WP-GROUP

गत विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा विस क्षेत्र में विजयी रहे विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में शहादत के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। इस सीट के लिए घोषित उपचुनाव के लिए आगामी 23 सितंबर को मतदान होगा और 25 सितंबर को नतीजों की घोषणा होगी। भाजपा ने शहीद भीमा मंडावी की पत्नी श्रीमती ओजस्वी मंडावी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

यह भी देखें : 

अमित की गिरफ्तारी पर पत्नी ऋचा ने कहा कार्यवाही गलत दिख रही है राजनीतिक षडय़ंत्र और बदले की भावना…पार्टी पुरजोर विरोध करेगी

Back to top button
close