छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित की गिरफ्तारी पर पत्नी ऋचा ने कहा कार्यवाही गलत दिख रही है राजनीतिक षडय़ंत्र और बदले की भावना…पार्टी पुरजोर विरोध करेगी

रायपुर। अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने अमित की गिरफ्तारी के बाद इस पूरी कार्रवाई को गलत बताया है। ऋचा के मुताबिक अमित जोगी को गिरफ्तार करने बड़ी संख्या में पुलिस उनके घर पहुंची थी।



पुलिस अमित को घर में घुसकर उन्हें गिरफ्तार कर ले गई। ऋचा कहती हैं कि पहली दफा होगा कि किसी नेता को इस तरह भारी पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ले गई हो।


WP-GROUP

ऋचा जोगी ने कहा है कि प्रदेश में दहशत की राजनीति चल रही है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अमित जोगी की गिरफ्तारी का विरोध करेगी। ऋचा ने इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक षडय़ंत्र और बदले की भावना से प्रेरित बताया है।

यह भी देखें : 

हैरान ना होना…! 15 हजार की स्कूटी का कट गया 23 हजार रुपए का चालान…

Back to top button
close