विंग कमांडर अभिनंदन ने फिर भरी उड़ान…वायुसेना प्रमुख संग उड़ाया मिग 21…

पठानकोट (पंजाब)। जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन 187 दिन बाद एक बार फिर आसमान में नजर आए तो पूरा देश गौरवान्वित हो गया। विंग कमांडर ने भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ सोमवार को लड़ाकू विमान मिग-21 में उड़ान भरी।
पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन से दोनों ने यह ऐतिहासिक उड़ान भरी। विंग कमांडर ने 27 फरवरी के बाद पहली बार उड़ान भरी और उन्हें देखकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
भारत द्वारा बालाकोट में स्थित आतंकी ठिकानों पर 27 फरवरी को हवाई हमला करने के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। उस वक्त भी अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मिग-21 ही उड़ा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के एफ16 विमान गिराया था, हालांकि उनका विमान भी क्रैश हो गया था।
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ मिग-21 लड़ाकू विमान के पायलट भी हैं। उन्होंने साल 1999 में कारगिल युद्ध के समय 17 स्क्वाड्रन की कमान संभालने के दौरान मिग 21 बाइसन को उड़ाया था। सोमवार को विंग कमांडर को उनके साथ देखना बेहद गौरवपूर्ण और सुखद पल हैं। दोनों बेहद आत्मविश्वास से भरे और खुश नजर आए।
इस मौके पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन ने छह महीने बाद वापसी की है। यह देखकर मैं बेहद खुश हूं। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। अभिनंदन के साथ मिग 21 उड़ान भरके काफी अच्छा अनुभव कर रहा हूं। अभिनंदन इसी तरह आत्मविश्वास से भरे जोश और जज्बे के साथ आगे बढ़ें, बस यही दुआ है।
यह भी देखें :