क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : लडक़ी के मोबाइल पर मिसकॉल करने को लेकर बढ़ा विवाद… समझाने गए युवकों की जमकर पिटाई…गाड़ी में भी तोडफ़ोड़…

रायपुर। किशोरी के मोबाइल फोन पर मिस काल करने के बात को लेकर भाईयों ने प्रार्थी एवं उसके साथियों को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर स्कार्पियों से निकालकर मारपीट कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ किया। घटना की रिपोर्ट पर आरंग थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार चपरीद आरंग निवासी अशोक खंडेलवाल 45 वर्ष पिता बुधेलाल खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का भतीजा साहिल के मोबाईल फोन से आरोपी के बहन के मोबाईल फोन पर मिसकॉल देने की बात को लेकर उसके साथ मारपीट किया गया था इस बात को लेकर प्रार्थी व उसके साथी समझाने के लिये आरोपी के पास जा रहे थे तभी बाजार चौक ग्राम गुल्लु आरंग में गोविंद धीवर, शंकर धीवर एवं शीतल व अन्य लोगों ने स्कार्पियो से जाते समय रास्ता घेरकर किशोरी के मोबाइल फोन पर प्रार्थी के भतीजे के द्वारा कॉल करने की बात को लेकर गाड़ी से उतार कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर गाड़ी में तोडफ़ोड़ किया। 
WP-GROUP

प्रार्थी व उसके साथी अपना जान बचाकर घटनास्थल से भागकर थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341,294,506 323, 427, 34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

हाइकोर्ट ने झीरमघाटी मामले में केंद्र सरकार और एनआईए को भेजा नोटिस…एनआईए ने पूरी जांच नहीं की और बंद कर दिया फाइल…

Back to top button